मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बीडीके चिकित्सालय में शुरू हुई आपातकालीन सर्जरी की सुविधाएं

0
43

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मेडिकल कॉलेज झुंझुनूं से संबद्ध बीडीके चिकित्सालय में गत कुछ महीनों से आपातकालीन सर्जरी की संख्या में वृद्धि हुई है तथा किसी आपात स्थिति में अब मरीजों की आपातकालीन सर्जरी रात में भी हो रही है और सब यह संभव हुआ है प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. राकेश साबू की सकारात्मक सोच एवं प्रेरणा से। विगत दिनों चिड़ावा निवासी एक व्यक्ति का सड़क दुर्घटना (आवारा पशु से टकराने पर) गंभीर रूप से घायल हो गए। मरीज के पेट में बैल के सींग लगने से गहरी चोट लग गई थी। जिससे बड़ी आंत फट गई थी। मध्य रात्रि में लगभग चार घंटे तक चले आपातकालीन जटिल शल्यक्रिया में डॉ. प्रीतम कुमार विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ. राहुल गिठाला सहायक आचार्य, डॉ. अभय सिंह सहायक आचार्य एवं डॉ. खालिद सहायक आचार्य एनेस्थीसिया ने मिलकर मरीज की जान बचाई। ऑपरेशन के पश्चात उसका सफल इलाज करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी प्रकार बीडीके अस्पताल में आर्थोपेडिक विभाग द्वारा भी आपातकालीन शल्यक्रियाएं प्रारंभ की गई हैं। जिसमें डॉ. कुलदीप महला द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी की जा रही है। यह बीडीके अस्पताल के लिए ऐतिहासिक कदम है। जिससे अब जिलेवासियों को आपातकालीन सर्जरी की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी और मरीजों को बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।

 

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here