बागपुरा में 55 लाख रूपए की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र
चिड़ावा।मंड्रेला नगरपालिका के गांव बागपुरा में भाजपा युवा नेता राजेश दहिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। दहिया ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बताया कि गांव बागपुरा में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण के लिए विधिवत तरीके से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उक्त नए बनाए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा तथा आमजन को सवास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी। ग्रामवासियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दिए जाने पर दहिया का आभार व्यक्त कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, मंड्रेला नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप शेखावत, रमाकांत शर्मा, संदीप खरींटा, कजोड़ाराम मेघवाल, मुंशीलाल मेघवाल, अमरसिंह खरींठा, ओमप्रकाश भैड़ा, जसवंत भैड़ा, सहीराम भैड़ा, अमिलाल, गौरूराम खरींठा, कैलाश भैड़ा, राजकुमार, अरविंद भास्कर, रौनक, राकेश, प्रवीण, बनवारी लुहार, मकसूद, कुलदीप डांगी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।