खिरोड़। झाझड़ गांव की कलजी की ढाणी में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर व भैंरुजी महाराज के मंदिर में 29 अगस्त को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम को लेकर फतेहपुर बुद्धगिरी मंढी के महंत दिनेशगिरी महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को हवन के साथ होगा। 28 अगस्त को मूर्ति पूजन व रात्रि जागरण होगा। 29 अगस्त को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ईश्वरराम, घीसाराम सिराधना, रामचंद्र सिराधना, जगदीश चावड़ा, बनवारीलाल, हरलाल, ओमाराम बजाड़, ख्यालीराम गुर्जर, रणवीरसिंह गुर्जर, सुरेश सिराधना, पेपाराम आदि मौजूद थे।