मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

0
20

खिरोड़। झाझड़ गांव की कलजी की ढाणी में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर व भैंरुजी महाराज के मंदिर में 29 अगस्त को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम को लेकर फतेहपुर बुद्धगिरी मंढी के महंत दिनेशगिरी महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को हवन के साथ होगा। 28 अगस्त को मूर्ति पूजन व रात्रि जागरण होगा। 29 अगस्त को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ईश्वरराम, घीसाराम सिराधना, रामचंद्र सिराधना, जगदीश चावड़ा, बनवारीलाल, हरलाल, ओमाराम बजाड़, ख्यालीराम गुर्जर, रणवीरसिंह गुर्जर, सुरेश सिराधना, पेपाराम आदि मौजूद थे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here