ग्रामीणों ने की जिला कलेक्टर से बिजली सप्लाई नियमित करवाई जाने की मांग
खिरोड़। कस्बे सहित आस—पास के गांव ढाणियों में इन दिनों लगातार 15 दिनों से बिजली सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ाने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा जब चाहे बिजली सप्लाई को बंद कर दिया जाता है। जिसे जहां इस भयंकर गर्मी के मौसम में स्कूलों में बच्चों को परेशानी होती है। वहीं सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज ठप हो जाता है। विद्युत निगम द्वारा दिनभर में भी बार-बार बिजली कटौती किए जाने से जहां लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है। वहीं रात्रि में भी लोगों की नींद खराब होती है। क्षेत्र के महावीरप्रसाद ख्यालिया ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा इन दिनों दिनभर में 24 घंटों में मात्र छह घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां ग्राम पंचायत की भी जिम्मेदारी होती है। वहीं क्षेत्रीय विधायक की भी जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू चल रही है या नहीं। वहीं प्रशासन द्वारा भी इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बिजली व्यवस्था बनी रहे। मगर इन दिनों किसी का भी इस तरफ कोई ध्यान तक नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रशासक एवं क्षेत्रीय विधायक से इलाके में बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की मांग की है।