स्मार्ट मीटर के विरोध में बगड़ रहा बंद, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
18

बगड़। स्मार्ट मीटर के विरोध में बगड़ में भी बंद का असर देखा गया। सुबह से बाजारों में सन्नाटा रहा। इसके बाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया कि महंगाई के इस दौर में जब आमजन 5 किलो गेहूं के सहारे जीवन यापन कर रहा है और खेती-बाड़ी लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही है, ऐसे समय में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को निजी कंपनियों के हवाले कर महंगी करना आम जनता के साथ अन्याय है। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश तत्काल वापस लेने, जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, उन्हें हटाकर पुराने मीटर फिर से लगाने तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, एडवोकेट सत्यपाल रसकरण, पार्षद सुभाष बुंदेला, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष नरेश सैनी, भीम आर्मी जिला सचिव शिवरतन चंदेलिया, सुनिल बुंदेला, हरिकिशन सामरिया, कांताप्रसाद चंदेलिया, रूपा, विजय सामरिया, मुकेश सामरिया, जोगेंद्र, महेंद्रसिंह, विशाल, प्रवीण, जितेंद्र, वीरू, सज्जन कुमार, बृजमोहन, नवीन, राजेश गोठवाल, नरेश, किशोर, आलोक, सुभाष, शीशराम, प्यारेलाल, अनिल बुंदेला सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे आल्हा ने बताया कि कस्बे में अल सुबह खुलने वाली चाय की दुकाने भी स्वेच्छा से बंद रही। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का माकूल जाब्ता तैनात है। निजी संस्थान, दुकान बंद रही समिति को विभिन्न संगठनों ने बंद में अपना समर्थन दिया है। वहीं समिति के कार्यकर्ता भी लोगों से बंद की अपील की।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here