लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0
30

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा–कृष्ण के रूप में सजीव झांकी प्रस्तुत की और कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर सुंदर नृत्य भी किया। झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं हमेशा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। यह समुदाय में एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देता है। आज के इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट नृत्य करने वाले बच्चों एवं सुंदर राधा–कृष्ण का स्वरूप धारण करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। झुंझुनूं जिले के लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आरती के साथ हुई। जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय कन्हैया लाल की के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। ट्रस्ट की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ग्यारसीदेवी ने बताया कि इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर झांकियां प्रस्तुत कीं और भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। ट्रस्ट के कार्यकर्ता नारायण पांडे ने बताया कि भामाशाह गौतम चौमाल की ओर से श्री लक्ष्मी नाथ पाठशाला निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इनका भी ट्रस्ट द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत सुमित पांडे एवं उनके परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इनका भी सम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर नारायण पांडे, सुमित पांडे, राजेंद्र कानोडिया, विनोद बाकोलिया, बिना रानी, ग्यारसीदेवी, डॉ. प्रिया, निशांत, समीर गनोलिया, फेमियश, नरोत्तम डूलगच, सुरेश सिमार, सीताराम पार्षद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here