गांव लांबा में गोगाजी महाराज के मेले का भव्य आयोजन

0
17

श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज के धोक लगाकर मांगी मनौतियां, कुश्ती और दौड़ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, विजेता पहलवानों को मिले नगद इनाम

चिड़ावा। गांव लांबा में गोगाजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ना केवल गांव, बल्कि पास पड़ौस की गांव—ढाणियों के श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज के धोक लगाकर मनौतियां मांगी। इस मौके दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ सरपंच भरतसिंह, भामाशाह रघुवीरप्रसाद स्वामी, मनोज जांगिड़ व बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य भरतलाल नूनियां के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर कुश्ती दंगल में 100 रूपए से लेकर 11000 हजार तक की कुश्ती कराई गई। कुश्ती में 11000 रूपए की कुश्ती छगन पहलवान बगड़ अखाड़ा ने जीती व 5100 रुपए की कुश्ती की बेट गोपीराम स्वामी द्वारा तमन्ना गोठवाल दी। इस मौके पर मंदिर के निर्माण के लिए रघुवीर स्वामी ने टीन शैड की घोषणा की। इस मौके पर बहादुरसिंह नूनियां, सुनिल बिजारनिया, पंकज व्यास, विश्वंभर बिजारनिया, शिवलालसिंह, नरेंद्रसिंह, मदन मास्टर, गोविंद मास्टर व सीताराम जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here