झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनूं में सीएलसी परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पंडित हरिनाथ जी चतुर्वेदी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव को शत-शत नमन करते हुए विद्यालय परिवार एवं उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और शिक्षाओं को याद किया। रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा का संदेश दिया। सीएलसी परिवार ने बताया कि गुरुदेव का जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर उनके आदर्शों का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। रक्तदान शिविर के इस अवसर पर समस्त सीएलसी परिवार उपस्थित रहा।