गुढ़ागौड़जी में स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों की बड़ी बैठक

0
25

20 अगस्त को गुढ़ा बावनी पावर हाउस के सामने विरोध सभा की तैयारी, शिक्षण संस्थानों ने भी बंद का किया समर्थन

गुढ़ागौड़जी।क्षेत्र के गुढा बावनी पावर हाउस के सामने किसानों की बहुत बड़ी मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य मुद्दा 20 अगस्त को गुढ़ागौड़जी पावर हाउस के सामने स्मार्ट मीटर के विरोध में होने वाली मीटिंग का था। विद्युत संघर्ष समिति के पदाधिकारी मूलचंद खरींटा, शिवनाथ महला, महताब खरबास, महावीर खरबास आदि ने स्मार्ट मीटर से होने वाले नुकसान और इसका बिजली उपभोक्ताओ पर पड़ने वाले असर के लिए विस्तृत जानकारी दी। गुढ़ा बावनी के पूर्व सरपंच दारासिंह, सहकारी समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह कस्वां, महेशदान ओला, कुलदीप ओला, कुरड़ाराम ओला, सुभाष ओला, निवासराम कस्वां, जगमाल ओला आदि किसान सभा में मौजूद थे। चंवरा चौफूल्या पर आयोजित सभा में नथूराम सैनी, मनफूल, भगवानराम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। दोनों ही जगह के बिजली उपभोक्ताओं ने आश्वस्त किया कि बड़ी संख्या में 20 अगस्त को गुढ़ा पहुंचेंगे। दूसरी ओर गुढ़ागौड़जी में पड़ने वाली सभी शिक्षण संस्थानों ने भी 20 अगस्त को बंद में अपनी स्कूलों, कॉलेजों को बंद रखने का पूरा आश्वासन दिया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here