नए कानून के तहत गैंगस्टर की अवैध संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, एसपी जय यादव ने ली क्राइम मीटिंग

0
114

चूरू। जिले में हाल ही में एके-47 रायफल बरामद होने के बाद पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। पुलिस ने जहां गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता पाई है, वहीं अब नए कानून का इस्तेमाल करते हुए गैंगस्टरों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलास्तरीय क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसपी जय यादव ने की।
एसपी यादव ने दोपहर 1 बजे करीब बताया कि चूरू में संगठित अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। इसका परिणाम है कि अब रंगदारी और अन्य गंभीर अपराधों में कमी दर्ज हुई है। गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कई को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर भी नजर रख रही है और नए कानून के तहत इन्हें कुर्क किया जाएगा। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि फरार अपराधियों पर अब केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहा जाएगा, बल्कि उनकी गैरहाजिरी में भी न्यायालय में ट्रायल शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में चोरी और नकबजनी के मामलों में गिरावट आई है, फिर भी पुलिस लगातार इन पर निगरानी बनाए हुए है।
क्राइम मीटिंग में पुलिस व जनता के बीच बेहतर तालमेल, थानों में दर्ज मुकदमों का त्वरित निस्तारण, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन पर कार्रवाई, भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कदम, तथा नए कानून के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उनके प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गई। एसपी यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ संगठित अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाए।

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here