स्वतंत्रता दिवस पर चूरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में धूमधाम से हुआ आयोजन

0
126

ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सम्मान समारोह और अंगदान के प्रति जागरूकता का संदेश

चूरू। मेडिकल कॉलेज चूरू एवं संबद्ध अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले राजकीय डीबी अस्पताल में अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके पश्चात राजकीय नेत्र अस्पताल में अस्पताल प्रभारी डॉ जितेंद्र सोलंकी द्वारा अस्पताल प्रशासन एवं स्टॉप के समक्ष ध्वजारोहण किया गया। मेडिकल कॉलेज चूरू में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ महेश मोहनलाल पुकार द्वारा ध्वजारोहण किया किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सक,अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। डॉ पुकार द्वारा महाविद्यालय एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह स्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। हाल ही में भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल अंग दान महादान के तहत सभी साथियों द्वारा सहयोग करने और आम जन को अंग दान के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी ने सभी कर्मचारियों से अपने कर्तव्य के प्रति सेवा भाव रखते हुए अस्पताल में कार्य करने का आग्रह किया। इसके पश्चात महाविद्यालय एवं अस्पताल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग ट्यूटर का सम्मान किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत वर्मा, डॉ इकराम हुसैन, डॉ हनुमान जयपाल, डॉ जितेंद्र सोलंकी, डॉ शशिधर, डॉ विकास , डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ अजीत गढ़वाल, डॉ रतन अग्रवाल, राजकीय नर्सिंग कॉलेज प्रधानाचार्य दयानंद बुडानिया सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और मंत्रालयिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here