कन्हैयालाल लोहिया की स्मृति में किया विद्यार्थियों को सम्मानित
चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय संस्थापक स्व. कन्हैयालाल लोहिया का जन्म दिवस पर पुरस्कार-वितरण समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सेठ कन्हैयालाल लोहिया का जन्म 15 अगस्त 1884 को हुआ था। इस दिन प्रतिवर्ष लोहिया परिवार के कृष्ण कुमार लोहिया की ओर से महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी महाविद्यालय सभागार में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रो. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहिया परिवार के प्रतिनिधि व समाजसेवी हुक्मीचंद लोहिया थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने उपस्थित जन से आह्वान किया कि राष्ट्र सेवा के महान आदर्श पर चलकर लोहिया ने अपना जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया था, उसी अनुरूप हम भी देश के भविष्य की दिशा सुनिश्चित करें। मुख्य अतिथि हुक्मीचंद लोहिया ने कहा कि लोहिया परिवार का महाविद्यालय से आज भी उतना ही जुड़ाव है, जितना स्थापना के समय था और आगे भी यह परिवार महाविद्यालय के प्रति समर्पित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. सुरेंद्र सोनी ने सेठ कन्हैयालाल लोहिया के जीवन-चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय स्टाफ व लोहिया परिवार के प्रतिनिधियों ने स्व. कन्हैयालाल लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कृष्णकांत लोहिया, सत्यम लोहिया, नूपुर लोहिया सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।