झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए चिड़ावा के चित्रकार व साहित्यकार रमेश शून्य को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने दिया। आपको बता दें कि रमेश शून्य ने अपने चित्र प्रदर्शनियों से जल चेतना, उपभोक्ता संरक्षण तथा नशा मुक्ति का संदेश दिया है। भारत के विभिन्न राज्य में इन्होंने एकल एवं सामूहिक चित्र प्रदर्शनियों में भाग लिया है। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से सम्मानित रमेश शून्य ने अबू धाबी और दुबई में भी अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है। कला जगत में नवअंकुरित कलाकारों को प्रोत्साहित करने और आधुनिकता के युग में कल को फिर से स्थापित करने के लिए सदैव सक्रिय रहे हैं। “चित्रकला भारतीय चित्रकला और मूर्ति कला का संक्षिप्त इतिहास और प्रमुख चित्रकार” नामक रमेश शून्य की पुस्तक में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई तथा उत्तर प्रदेश में काफी पसंद किया गया है। चित्रकला मूर्तिकला के साथ साहित्य जगत में सक्रिय रहने वाले हमें शून्य की कविताओं का संकलन “रूबरू” नाम से समदर्शी प्रशासन द्वारा प्रकाशित भी किया गया है।