झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री गोपाल गौशाला में स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 के शुभ अवसर पर गौभक्त सीए पवन केडिया एवं एडवोकेट नरेश परसरामपुरिया द्वारा शुक्रवार ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नारायण जालान, अशोक केडिया, महेश केडिया, योगेश गुप्ता एवं डॉ. डीएन तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में गो भक्त एवं गौशाला गौपालक उपस्थित थे।