भामाशाहों ने विद्यालय के विकास हेतु की लाखों की घोषणाएं, जनसहभागिता से बनेगा नया टॉयलेट व टीन शेड, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व मिठाई वितरण से उत्साहवर्धन
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरादास में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गणेश सिंह शेखावत और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनोज काजला बाकरा, प्रभातीलाल मीणा, नरपत, पुष्कर पारीक आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आठ लाख से अधिक के कामों की घोषणा की गई। गणेशसिंह शेखावत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के लिए इनाम के लिए 3500 रुपए दिए गए। विद्यालय भामाशाह गणेश सिंह शेखावत के द्वारा ही विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा भी की गई। विद्यालय के ही एक और भामाशाह बड़ागांव निवासी पवन कुमार गुप्ता ने विद्यालय में डेढ लाख रूपए की लागत से बॉयज टॉयलेट बनवाने की घोषणा की। विद्यालय स्टाफ के द्वारा भी 40 हजार रूपए रुपए मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में देकर एक लाख रुपए की लागत का जेंट्स टॉयलेट बनवाने का ऐलान किया गया। महेश कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामनारायण शर्मा के द्वारा अपनी माता श्रीमती गिन्नी देवी के कर कमलों से 40×60 साइज का प्रार्थना स्थल पर एक टीन शेड और विद्यालय कैंपस में एक नया ट्यूबवैल बनवाने की घोषणा की गई। अशोक सैन और पवन सैन ने अपनी पिता स्वर्गीय मदनलाल सैन की स्मृति में विद्यालय को 13 हजार रुपए की एक इलेक्ट्रॉनिक बेल भेंट की गई। इन सभी भामाशाहों का विद्यालय में साढ़े तीन सौ से अधिक उपस्थित ग्रामीणेां मिश्रपुरा सहित ने स्वागत किया। स्टाफ व प्रधानाचार्य के द्वारा भी इनकी भूरि भूरि करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। बच्चों ने पीटी परेड का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय भामाशाह परमेश्वरलाल पारीक के सौजन्य से लड्डूओं का वितरण किया गया। वहीं 20 किलो लड्डूओं का सहयोग गांव के मुकेश सिंह शेखावत पुत्र स्वर्गीय संमदर सिंह के सौजन्य से किया गया। पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामनाथ महला के द्वारा प्रतिभाशाली स्टूडेंट को पांच—पांच सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।