लायंस क्लब चूरू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रध्वज का महत्व समझाया गया, तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा और शीतल जल वितरण
चूरू। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एस. के. मेमोरियल स्कूल में छात्र-छात्राओं को तिरंगे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि यह पहल लायंस क्लब चूरू द्वारा की गई, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोग राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहरा सकें और राष्ट्रीय एकता व गर्व की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके। इस मौके पर स्वाधीनता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने कहा कि यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और त्याग को स्मरण करने का अवसर है। आजादी हमें अनेक वीरों के अथक प्रयास और बलिदान के बाद मिली है, इसलिए हमें न केवल तिरंगे का सम्मान करना चाहिए, बल्कि देश की प्रगति, एकता और अखंडता के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में लायंस क्लब सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष लायन आकाश सोनी सहित शैलेंद्र माथुर, बालकिशन राजगढ़िया, आबिद खान, महेंद्र धानुका, शंकर सैनी, कमल जांगिड़, संजय मित्तल, डॉ. राजकुमार पुनिया, दीनदयाल सैनी, ताराचंद प्रजापत आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया और उन्हें इसे सही तरीके से फहराने व संभालने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने लायंस क्लब चूरू का आभार व्यक्त किया और इस तरह की राष्ट्रभक्ति से जुड़ी गतिविधियों को समय-समय पर आयोजित करने का आग्रह किया। इसी क्रम में शहर में आयोजित तिरंगा यात्रा पर क्लब सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा शीतल जल वितरण की व्यवस्था भी की गई।