झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
टांईं निवासी डॉ. पीयूष ने वैलोर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की डॉक्टर ने एससी वर्ग में नौंवीं रैंक हासिल की बुधवार को पीएचसी कालियासर में कार्य ग्रहण किया। पीयूष के पिता प्रेमसुख स्कूल व्याख्याता है। मां संतोष अध्यापिका पद पर कार्यरत है। पीएचसी स्टाफ ने डॉ. पीयूष का साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया। डॉ. पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय दादी मोहनी देवी, माता पिता व चाचा नेमीचंद सुडिया व चाची कृतिका को दिया।