खिरोड़।बसावा गांव से स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में रैली निकाली जाएगी। छात्र नेता शक्ति यादव ने बताया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहीदों के सम्मान में तीसरी विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन शहीद दशरथ कुमार यादव स्मारक स्थल बसावा से शहीद भगत सिंह स्मारक नवलगढ़ तक किया जा रहा है। तिरंगा वाहन रैली में सैंकड़ों युवा शामिल होंगे।