मंडावा।15 अगस्त को लेकर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा रैली मंडावा प्रभारी हनुमान प्रसाद बेनीवाल, मंडावा प्रभारी संदीप परिहार के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली गणेश मंदिर वार्ड दो से रवाना हुई। रैली फतेहपुर रोड से मुख्य बाजार, सौंथालिया दरवाजा सुभाष चौक पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभारी हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने बताया कि 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे है। अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। कैलाश पीपलवा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत नागरिकों के मन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने व राष्ट्रीय गौरव तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा रैली के आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप चौपदार, इब्राहिम रंगरेज, अयूब खत्री, संदीप परिहार, विशाल सैनी, सुनिल सैनी, ज्ञानचंद कुमावत, संजय मील, सत्यनारायण शर्मा, बाबूलाल सैनी, गोविंद जोशी, सचिन तुनवाल, राजेंद्र सिंह पंवार, जगदीश महरिया, संजय घुघरवाल, अंकित शर्मा सहित काफी लोगों ने हिस्सा लिया।