नवलगढ़।डीएलबी डायरेक्टर के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नवलगढ़ प्रशासन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंहका के विद्यार्थियों के सहयोग से चूणा चौक से मुख्य बाजार होते हुए नगर पालिका कार्यालय तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम सुनिल झिंगोनिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंहका का समस्त स्टाफ, ईओ कंवरपाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी जुगल किशोर सैनी, जेईएन नितेश कुमार एवं कृष्णा कुमार, वरिष्ठ प्रारूपकार विकास राठौड़, कनिष्ठ सहायक विजय सिंह रांणा, अनिल कुमार शर्मा, कपिल कुमार शर्मा, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक ललित शर्मा मय सफाई शाखा की टीम, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का समस्त स्टाफ मय श्रमिक तथा नगरपालिका कार्यालय का समस्त स्टाफ के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।