झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। कॉलेज सचिव राजकुमार मोरवाल व प्राचार्या डॉ. योगिता शर्मा ने बताया कि पिछले चार सालों की तरह इस बार भी 15 से 17 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 15 अगस्त को महाविद्यालय संस्थापक एडवोकेट स्व. मदनलाल शाह स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रूप सिंह भिवाड़ी होंगे। जिसका विषय जीवन के छह आयाम, स्वास्थ्य, धन, रिश्ते, कॅरिअर, आध्यात्मिकता और मानसिक स्तर रहेगा। व्याख्यानमाला का समय शाम साढ़े छह बजे रहेगा। उक्त तीन दिवसीय शृंखला कार्यक्रम में 17 अगस्त को वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं क्वीज प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें ईनाम प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7500, तृतीय पुरस्कार 5100 एवं सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए रहेगा।