झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स ने स्वास्तिक बनाकर देश की समृद्धि की कामना की तथा स्काउट गाइड्स के युवाओं ने तिरंगा हाथ में लेकर जोश खरोश के साथ मैराथन दौड़ लगाई। इस दौरान मानव शृंखला का भी निर्माण भी किया गया तथा स्काउट गाइड कार्यालय से कारूंडिया रोड, मोदी रोड, वाल्मिकी बस्ती होते हुए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में देशभक्ति की स्वर लहरियों एवं स्काउट गाइड द्वारा गगन भेदी भारत मां की जय के नारे लगाते हुए भव्य एवं आकर्षक रैली का आयोजन किया गया। रैली को भामाशाह एवं वरिष्ठ स्काउटर उमेश रोहिल्ला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के बाद सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है, हमें अपनी राष्ट्र की अस्मिता, एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने में पूर्ण योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर सीओ गाइड सुभिता महला, पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, राष्ट्रपति स्काउट उमेश रोहिल्ला, दिनेश कुमार, जयपाल सिंह, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश मीणा, रामदेव सिंह गढ़वाल, विजय गर्वा, रौनक वर्मा सहित सैंकड़ों स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।