खेतड़ी। खेतड़ी विधानसभा के बेसरड़ा निवासी बलेश गुर्जर (सरजीत कुमार) को भारतीय यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव बलेश गुर्जर ने जयपुर पहुंचकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। इस दौरान सचिन पायलट और बलेश गुर्जर ने कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चा की तथा अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने में और जन समुदाय की सेवा को लेकर बात हुई। इससे पहले सचिन पायलट ने बलेश को मिठाई खिलाकर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।