झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुधवार को सेठ नेतराम मघराज राजकीय महिला महाविद्यालय में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। संकल्प सेवा संस्थान व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से महाविद्यालय को 1000 पौधे वितरित किए गए। प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय में अनेक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। स्वयंसेविकाओं को अनेक पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार, कल्पना जानूं, सुनिता बाबल, संकल्प सेवा संस्थान की सचिव बबिता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारी व सह आचार्य डॉ. अभिलाषा आबुूसरिया, डॉ. प्रीतम सिंह सहित समस्त संकाय सदस्य और छात्राएं उपस्थित रही।