अर्पण सेवा संस्थान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावशाली समुदायजनों को किया गया जागरूक, “हर घर तिरंगा” के तहत वितरित किए गए राष्ट्रीय ध्वज
चूरू । पंचायत समिति सभागार में अर्पण सेवा संस्थान द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से नियमित टीकाकारण के तहत जीरो डोज कार्यक्रम के तहत समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में श्हर घर तिरंगाश् अभियान के तहत सभी को तिरंगा वितरित किया गया।जिसमें एडिशनल सीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, टीकाकरण के प्रति भ्रांतिया टीकाकरण के प्रति हिचकिचाहट को दूर करने के बारे जानकारी देते हुए टीकाकरण को बढ़ाने के लिए समुदाय की भागीदारी पर चर्चा की ।कार्यशाला में आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने जीरो डोज की परिभाषा बताते हुए कोई भी बच्चा वेक्सिनेशन से नहीं छुटे नहीं सभी प्रभावशाली व्यक्तियों से आग्रह किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीएच ओ डॉ. राजेश गुप्ता, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी थे तथा अतिथि निरंकारी मिशन से शिव भगवान बजाज, अणुवर्त संकल्प श्रृंखला से रचना कोठारी, मदन गोपाल बालान, सामाजिक कार्यकर्ता उषा सोनी, जगदीश मेघवाल, यूडब्लुआईएन कॉर्डिनेटर मालसिंह चारण, डब्लूएचओ से ईएम मोहित कुमार, अमन ट्रस्ट से एडवोकेट सद्दाम हुसैन, बीएचएस गजेन्द्र सिंह इत्यादि थे।इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रमा शर्मा, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, श्रवण दान, पंकज दर्जी इत्यादि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के जिला समन्वयक सुभाष निर्वाण ने किया ।