झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मुनि आश्रम में अगले माह की 13 तारीख, यानि कि 13 से 20 सितंबर तक प्रस्तावित भागवत कथा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। आयोजन समिति के प्रवक्ता महेश बसावतिया ने बताया कि इस कथा में वाराणसी के राघव ऋषि व्यासपीठ से कथा करेंगे। कथा की रूप रेखा बनाने के लिए बुधवार को अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष धर्मप्रेमी गणेश हलवाई चिड़ावावाला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुभाष जालान, परमेश्वर हलवाई, राजकुमार मोरवाल, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, नितिन रूंगटा गीता प्रेस, नरेश, लोकेश अग्रवाल, सुमित गाडिया, रानी ठठेरा, अशोक सुलतानिया, महेश बसावतिया, विपुल छक्कड़, पवन सोनी, राजेश ओझा, अनिल कल्याणी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।