मुकुंदगढ़।सांगलिया धूणी पर बाबा खींवादास महाराज की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में कस्बे से बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे। प्रवीण रैगर ने बताया कि सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में 16 अगस्त को भजन संध्या सत्संग का आयोजन, 17 अगस्त को सुबह सवा नौ बजे समाधि पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी दिन बाबा बंशीदास हॉस्पिटल का शिलान्यास भी होगा। सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कस्बे से बड़ी संख्या में भक्तजन सांगलिया धूणी पहुंचेंगे।