रेखा सोनी के सौजन्य से, ललिता टावरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भजन और बाल लीलाओं की रही छटा
चूरू। दिव्य क्लब द्वारा जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का संयुक्त आयोजन रेखा सोनी के सौजन्य से एवं क्लब अध्यक्ष ललिता टावरी की अध्यक्षता में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने देशभक्ति गीत, भजन और नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। बाल प्रतिभाओं यश, हर्ष, रिद्वी और तेजस्वी ने कृष्ण-राधा की झांकियों के माध्यम से बाल लीलाओं का जीवंत मंचन किया। साथ ही मटकी फोड़ और श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की झलकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।क्लब प्रवक्ता रूपम माथुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में क्लब सचिव विमलेश, कोषाध्यक्ष निर्मला, विजय लक्ष्मी, उषा, शशि, संगीता, मंजू, मीना, उर्मिला, माया, संध्या, पूजा, चंदा, डॉ. सुदर्शना, डॉ. शीला, चेतना और अमिता सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।