झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापोली में राज्य सरकार के कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के आदेशानुसार कार्यक्रम प्रभारी साधना दहिया एवं विद्यालय में छात्राओं व स्टाफ सदस्यों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर रैली निकाली गई। विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामीण जन को जागरूक कर हर घर व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत हरियालो राजस्थान के प्रभारी शारीरिक शिक्षिका शीला शर्मा व सह प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार के सहयोग से विद्यालय में तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति विद्यालय की संस्था प्रधान अनिता शर्मा द्वारा गांव के लोगों को जागरूक कर संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।