तारानगर । कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के तारानगर ब्लॉक में खरीफ फसलो का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, पादप संरक्षण अधिकारी सुरजकरण चौधरी , कृषि अधिकारी विजय पुरी, पूनम तथा तारानगर ब्लॉक के कृषि विभाग के स्टाफ मौजूद रहे। कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यतः मूंग, मोठ, ग्वार, बाजरा, मूंगफली फसलों में लगने वाली कीट-व्याधि का निरीक्षण कर रसचुसक कीटों की रोकथाम हेतु थायोमैथॉक्साम 25 डब्ल्यूजी 50 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव की सलाह दी। उन्होंने बताया कि फील्ड भ्रमण के दौरान कुछ खेतों में मूंग एवं मूंगफली की फसल में सफेद लट पेचेज में पाई गई। किसानों को सफेद लट के जीवनचक्र के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसून या इससे पूर्व की भारी वर्षा एवं कुछ क्षेत्रो में पानी लगाने पर प्रौढ़ कीट जमीन से निकलकर परपोषी वृक्षों पर बैठते हैं एवं अपना जीवनचक्र बढ़ाते हैं। इसलिए इस समय सामूहिक रूप से कृषकों को इन पेड़ों पर क्युनासफॉस 25 ईसी 01 एमएल मात्रा प्रतिलीटर पानी में डालकर छिड़काव करना चाहिए। इस कीट की प्रौढ अवस्था (बीटल) एवं लट अवस्था दोनों ही फसलों को नुकसान पहुँचाती है। इएलिए इनका समय रहते रसायनों के छिड़काव या बुरकाव से नियंत्रण जरूरी है ।उन्होंने बताया कि उपस्थित कृषकों को खरीफ फसलों में आर्थिक हानिस्तर से कीट-व्याधि ऊपर होने पर विभागीय-सिफारिशानुसार रसायन के छिड़काव की सलाह दी तथा विभागीय योजनाओं व फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी दी।