कृषि विभाग की ​टीम ने तारानगर क्षेत्र में किया खरीफ की फसल का सघन निरीक्षण

0
30

तारानगर । कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के तारानगर ब्लॉक में खरीफ फसलो का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, पादप संरक्षण अधिकारी सुरजकरण चौधरी , कृषि अधिकारी विजय पुरी, पूनम तथा तारानगर ब्लॉक के कृषि विभाग के स्टाफ मौजूद रहे। कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यतः मूंग, मोठ, ग्वार, बाजरा, मूंगफली फसलों में लगने वाली कीट-व्याधि का निरीक्षण कर रसचुसक कीटों की रोकथाम हेतु थायोमै​थॉक्साम 25 डब्ल्यूजी 50 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़‌काव की सलाह दी। उन्होंने बताया कि फील्ड भ्रमण के दौरान कुछ खेतों में मूंग एवं मूंगफली की फसल में सफेद लट पेचेज में पाई गई। किसानों को सफेद लट के जीवनचक्र के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसून या इससे पूर्व की भारी वर्षा एवं कुछ क्षेत्रो में पानी लगाने पर प्रौढ़ कीट जमीन से निकलकर परपोषी वृक्षों पर बैठते हैं एवं अपना जीवनचक्र बढ़ाते हैं। इसलिए इस समय सामूहिक रूप से कृषकों को इन पेड़ों पर क्युनासफॉस 25 ईसी 01 एमएल मात्रा प्रतिलीटर पानी में डालकर छिड़‌काव करना चाहिए। इस कीट की प्रौढ अवस्था (बीटल) एवं लट अवस्था दोनों ही फसलों को नुकसान पहुँचाती है। इ​एलिए इनका समय रहते रसायनों के छिड़काव या बुरकाव से नियंत्रण जरूरी है ।उन्होंने बताया कि उपस्थित कृषकों को खरीफ फसलों में आर्थिक हानिस्तर से कीट-व्याधि ऊपर होने पर विभागीय-सिफारिशानुसार रसायन के छिड़काव की सलाह दी तथा विभागीय योजनाओं व फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी दी।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here