झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माकपा द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गांधी चौक स्थित पॉवर हाउस का घेराव कर विरोध किया गया। तहसील सचिव कामरेड बिलाल कुरैशी ने सभा का संचालन कर संबोधित करते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के विरोध में गांधी चौक पॉवर हाउस का घेराव कर विरोध किया गया। जिसमें जीएसएस पॉवर हाउस पर दो घंटे तक सभा कर प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से घरों पर चोरी छुपे आकर पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली का निजीकरण बंद करने, ठेका प्रथा बंद करने, बिजली विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने तथा एफआरटी की कार्य शैली में स्थिरता लाने व उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निवारण करने बाबत ज्ञापन दिया गया। धरने की अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि हाजी मुराद खोखरने की। धरने को माकपा जिला सचिव कामरेड राजेश बिजारणियां ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास शिक्षा, रोजगार के बजट के लिए पैसा नहीं है। लेकिन जनता को लूटने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पैसा है यह बड़ी दुखद बात है। प्रदेश की जनता बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। धरने को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद राजकुमार डिग्रवाल ने कहा स्मार्ट मीटर जनता के साथ धोखा हैं। इसको किसी भी सूरत में नहीं लागू होने देंगे। इसके साथ नगर परिषद की दयनीय हालत है। शहर में स्ट्रीट लाइट, पानी की निकासी व सड़के टूटी हुई है। धरने को पंकज गुर्जर, मोहम्मद असलम कपूर पूर्व पार्षद, सुमेर बुडानिया, महिपाल पूनियां, योगेश कटारिया, इमरान बड़गुजर, विजय यादव, साबिर भाटी, इकबाल खोखर आदि साथियों ने संबोधित किया। धरने में मोहम्मद अली, महमूद अली, सैयद आरिफ, मोहम्मद हुसैन, अयान, माजिद, मजीद अली, सुलतान अली, अशफाक अली, एजाज अहमद, रणसिंह बुंदेला, मोहम्मद खालिद, अशरफ व नत्थू सहित सैंकड़ों की संख्याओं में मौजूद थे।