पूर्व सीएम के पीएसओ की गिरफ्तारी पर किरोड़ी मीणा बोले, लगता है कि अब मगरमच्छों तक पहुंच जाएगी एसओजी

0
66

झुंझुनूं । जांगिड़
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा क्लेम राशि का वितरण करने झुंझुनूं आए सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ की पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी के बाद कहा है कि एसओजी ने जिस तरह पूर्व सीएम के तत्कालीन पीएसओ को गिरफ्तार किया है। उससे लगता है कि जल्द ही एसओजी मगरमच्छों को भी दबोचेगी। झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए थे। हमने यह आवाज उठाई थी। तब भी कहा था कि मछलियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा। मगरमच्छों को पकड़ना होगा। अब एसओजी ने 57 थानेदारों और दो आरपीएससी सदस्यों को जेल के सीखंचों में डाल दिया है। पीएसओ तक गिरफ्तार हो गया है। अब एसओजी मगरमच्छ तक भी पहुंच जाएगी। आज के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को छापामार मंत्री का नया नाम दिया। इस सवाल पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूर्व सीएम ने उनके छापों पर कहा था कि एक मंत्री का काम है क्या छापे मारना। मैं पूछना चाहता हूं कि मंत्री सिर्फ एसी में बैठने के लिए होते है क्या। आज हमारी कार्रवाई से किसानों को नकली खाद, डीएपी और पेस्टिसाइड बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here