झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनूं की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को नेपालियों के मंदिर प्रांगण में किया गया। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटड़ी धाम में लगने वाले मेला 22 और 23 अगस्त को समिति दर्शनार्थियों के जलपान की व्यवस्था करेगी। दो दिवसीय मेले के अवसर पर होने वाला व्यय समाज के भामाशाह पीएस ज्वैलर्स के सुभाष सोनी नारनौली के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। जानकारी देते हुए सचिव विश्वनाथ सोनी ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समिति के वार्षिक समारोह 28 सितंबर को किया जाएगा। सोनी के अनुसार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों जिन्होंने इस वर्ष 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित किए है, समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर, इंजीनियरिंग, विधिवक्ता की उच्च डिग्री हासिल करने वालों के साथ ही समाज के भामाशाहों, बुजूर्गों तथा कर्मठ कार्यकर्ताओं को अथितियों द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अशोक सोनी डांवर, दीनदयाल भामा, राजेंद्र सोनी, किशोरीलाल रोड़ा, विनोद सुनालिया, संजय कड़ेल, महावीरप्रसाद, बाबूलाल डांवर, गणेश सुनालिया व राजकुमार सुनालिया मौजूद रहे।