जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने किया शुभारंभ
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी मंजू सुरेश खंडेलिया के सहयोग से लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडों का वितरण का शुभारंभ गांधी चौक नेहरू बाजार स्थित अभिनंदन शोरूम से जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग द्वारा मंगलवार को किया गया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. गर्ग का आयोजक संस्थाओं की ओर से स्वागत अभिनंदन भी किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि उनके द्वारा हर वर्ष हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे झंडों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष खंडेलिया परिवार के सौजन्य से 700 झंडे तैयार करवाए गए है। जिनका मार्केट, कॉम्प्लेक्स एवं स्कूलों में जगह जगह वितरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ अशोक सोनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी रोहिताश्व बंसल, सुनिल तुलस्यान, सुनील पटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के जगदीशप्रसाद पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, अंकित पाटोदिया, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, प्रथम उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन योगेश खंडेलिया, द्वितीय उपाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई, प्रांतीय सलाहकार एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, गणमान्यजन में अनिल राणासरिया दिलीप हंसासरिया, कवि बीएल सावन एवं सुनिल सुरा सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।