सेंट विवेकानंद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

0
24

चिड़ावा।बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सैकंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता ने बताया कि कक्षा चार के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता व कक्षा एक, दो, तीन के विद्यार्थियों के लिए देश भक्ति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा चार से कविता पाठ प्रतियोगिता में पार्थ व रियांशी ने प्रथम नंदिनी व जया ने द्वितीय यशिका जतिन व अथर्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा तीन से देशभक्ति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नेतन्या व पिनाक ने प्रथम अंशिका, जय व शिवांश ने द्वितीय व रित्विक, आदित्य व जैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दो से फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में दीपांशु व नैन्सी ने प्रथम, अनंत, दिव्यम व दर्श ने द्वितीय पार्थ व प्रसन्न ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक से अंशी शर्मा व भव्या ने प्रथम, निशांत, हितांशी व जियांश ने द्वितीय और वियांश व नव्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका स्वाति गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को देश प्रेम के भाव से ओतप्रोत करती है। संस्था निदेशक अनिल गुप्ता ने विजयी विद्यार्थियों को मैडल व सर्टिफिकेट पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, सरोज शर्मा, सुनिता कुमावत, मंजू मेहरा, राजेश, निर्दोष, निर्मला सैनी, अनिता सैनी सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here