झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सांसद बृजेंद्र सिंह ओला सोमवार को इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं और सांसदों के साथ वोट चोरी के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च में शामिल हुए तथा गिरफ्तारी दी। सांसद ओला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों को दिल्ली पुलिस द्वारा रोकना और उनकी आवाज को दबाने का प्रयास, लोकतांत्रिक व्यवस्था में घोर निंदनीय है। लोकतंत्र के मंदिर संसद के ठीक सामने भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की आत्मा पर यह सीधा हमला किया गया है। यह संघर्ष किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का है। एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत की रक्षा का है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के गंभीर खुलासे के बाद, देश का हर मतदाता चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और वोटर लिस्ट की शुद्धता की मांग कर रहा है। देश की इसी जनभावना को विपक्ष ने बुलंद किया है। जो हमारा संवैधानिक अधिकार है। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर परिस्थिति में मजबूती से डटे रहेंगे।