बहन अंजू ने शहीद भाई राजेश फगेड़िया की प्रतिमा की कलाई पर बांधी राखी…

0
314

राखी बाँधने के बाद बहन अंजू शहीद भाई की प्रतिमा से लिपट हुई भावुक…

घांघू । बीरबल नोखवाल
चूरू।भाई बहन के अटूट व अगाध स्नेह व संपर्ण का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधकर मनाया। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए शहीद राजेश फगेड़िया के स्मारक पर शहीद की बहन अंजू फगेड़िया ने शहीद भाई की प्रतिमा को तिलक लगाकर शहीद राजेश फगेड़िया की कलाई पर राखी बांधी। राखी बाँधने के बाद वीर बहन भावुक होकर शहीद भाई की प्रतिमा से लिपट गई। इन भावुक क्षणों को देखकर स्मारक स्थल पर मौजूद ग्रामवासियों की आँखें भी नम हो गई। अंजू ने बताया की वह रक्षाबंधन के दिन ससुराल से गांव पहुंचकर सबसे पहले अपने शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बाँधती है। अंजू ने बताया की शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, मैं शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांध कर देश की रक्षा में शहीद हुए सभी शहीदों को कृतज्ञ नमन करती हूँ। गौरतलब है की शहीद राजेश कुमार फगेड़िया वर्ष 2011 में देश की रक्षा करते हुए सियाचिन गलेशियर वन में शहीद हो गए थे। इस मौके पर सामजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने बताया की हमें देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए। देश के लिए सर्वोच्चय बलिदान करने वाले शहीदों की पुण्यतिथि को देशभक्ति के उत्सव के रूप में मनाना चाहिए ताकि युवापीढ़ी शहीदों की शहादत से देश प्रेम की भावना की प्रेरणा प्राप्त कर देश सेवा में अग्रसर होती रहे। इस अवसर पर शहीद के पुत्र डॉ देवेन व मयंक, अंशुल, बनवारी लाल रेवाड़, सुनील जांगिड़, निखिल राहड़, चंद्रप्रकाश रेवाड़, धर्मेश कुमार, दिनेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here