बड़ाऊ में प्रभारी बदला और बड़ागांव में चिकित्सक को दिया नोटिस

0
34

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी– सीएमएचओ डॉ. गुर्जर

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाऊ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बदल दिया गया है। साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में चिकित्सक को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाऊ में ग्रामीण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की सेवाओं से संतुष्ट नहीं होने की बात को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के निर्देश बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी डॉ. रतनलाल मीणा से प्रभारी का चार्ज वापस ले लिया और डॉ. मीणा के स्थान पर डॉ. नवीन को नया प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सभी स्टाफ को नियमानुसार कर्तव्यों की पालना अनुशासन में रहते करने की हिदायत दी गई। बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव की मध्यस्थता से विवाद का निपटारा हो गया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि किसी भी स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं बरतनी है। साथ ही मरीजों के साथ सद्व्यवहार रखना है। उधर, सीएचसी बड़ागांव रात के समय मरीज़ आने पर देरी से आने के कथित मामले में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश को भेजकर जांच करवाई। डॉ. मुकेश भूपेश ने सभी स्टाफ की मीटिंग बुलाकर समय पर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मामले का निस्तारण किया। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर स्वयं बड़ागांव पहुंचे और स्टाफ को ऐसी गलती नहीं दोहराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर देरी से पहुंचने के आरोप में डॉ. मुस्कान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here