तारानगर । तारानगर के जाट विकास भवन में रविवार को राजस्थान के कद्दावर नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां का केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा कस्वां के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर निर्मल प्रजापत, पूर्व प्रधान तिलोकाराम कस्वां, जाट महासभा तारानगर के अध्यक्ष हरीसिंह बेनीवाल, पृथ्वीराज बेनीवाल, कर्नल रामकुमार कस्वां, गोपीराम भांभू, कैप्टेन मदन कालेर, जीताराम जांदू, रामकिशन कुलङिया, रमेश कस्वां, राजेन्द्र भाकर, मंगल महला, जगदीश कस्वां ,भगत भाकर, विजय बेनीवाल, महासिंह कस्वां, बलबीर मुहाल, चंदन डोटासरा, ऊमराव सहारण, प्रताप मेघवाल, कृष्ण कस्वां, प्रेम कुलङिया, जीतू तेतरवाल, शिशपाल धिंधवाल, देवकरण कस्वां, भोजराज महला, रामजीलाल कुलङिया, अविनाश गोदारा, शिवपाल फगेङिया, अनिल कस्वां, रामस्वरूप झाझङिया, बजरंग सिहाग, हेमराज मोठसरा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।