नेहरू पार्क में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू

0
25

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पतंजलि योग समिति द्वारा नेहरू पार्क झुंझुनूं में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अपने कर कमलों से किया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार ने शिविर के प्रथम दिन उपस्थित योग साधकों को आठों प्राणायाम एवं विभिन्न बीमारियों जैसे मधुमेह, मोटापा, कमर दर्द, थायराइड, घुटने का दर्द, अनिंद्रा उच्च रक्तचाप आदि को दूर करने वाले आसनों का सहज रूप से योगाभ्यास करवाया। इस दौरान आकाश खटीक ने लगातार 101 मिनिट तक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। योग हमारे ऋषि परम्परा हैं। इस अवसर पर 101 मिनिट लगातार सूर्य नमस्कार करने पर आकाश नेहरा को माल्यार्पण एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। योग शिविर में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, रजनी जिनोलिया, सावित्री चौधरी, नेहा, सुमित्रा, सबाना, प्रीति शर्मा, सुमित्रा देवी, डॉ. संपत्त बारूपाल, रामनिवास जिनोलिया, संजय अग्रवाल, सुभाष सोनी, बनवारीसिंह राठौड़, आकाश नेहरा, विनोद पुजारी, राहुल झाझड़िया, मनीराम खालिया, कमल मारु, जितेंद्र टीबड़ा भी उपस्थित थे। शिविर प्रभारी डॉ. संपत्त बारूपाल ने बताया कि योग शिविर सुबह पांच से सात तक संचालित किया जाउगा। अंत में उन्होंने सभी योग साधकों का आभार प्रकट किया।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here