झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत व संभाग प्रभारी राजेंद्रसिंह अडवाणा के निर्देशानुसार झुंझुनूं जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हारून रसीद लालपुर के द्वारा जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें सभी नए पदाधिकारियों को अपनी अपनी टीम गठन का निर्देश दिया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ मच्छलपुरिया, मधु खन्ना जिला प्रभारी सेवादल, जिला महासचिव सुरेश शाह खेतड़ी, सुरेश सैन, बबलू सारवान, सीताराम जैदिया, अकरम मुगल विधानसभा अध्यक्ष उदयपुरवाटी, हमीद अलसीसर विधानसभा अध्यक्ष मंडावा, भागीरथमल सैनी विधानसभा नवलगढ़, गुलाम नबी बड़गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष अलसीसर, जीताराम सैनी ब्लॉक अध्यक्ष नवलगढ़, आरिफ खानजादा ब्लॉक अध्यक्ष झुंझुनूं, राजेंद्र नायक ब्लॉक अध्यक्ष सूरजगढ़, एडवोकेट ताराचंद सैनी ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुरवाटी, रोशन अली ब्लॉक अध्यक्ष गुढ़ा, शाहरुख खान ब्लॉक अध्यक्ष गिडानिया, बाबूलाल टाइगर महासचिव, फारूक डाबड़ी महासचिव, आसकीन सिलावट जिला सचिव, इकबाल लालपुरिया, प्रदीप फोगाट आदि सदस्यों अपने अपने छेत्र में कांग्रेस सेवादल को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंच सचालन हमीद अलसीसर ने किया।