छात्राओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी, दिया सुरक्षा के प्रति सम्मान का संदेश
चूरू। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्थानीय एस.के. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दो-दो राखियां बनाई। एक अपने भाई के लिए और दूसरी हमारे रक्षक पुलिस जवानों के लिए। इस दौरान छात्राओं ने कोतवाली थाने में सभी जवानों को रक्षा सूत्र बांधे। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और आशीर्वाद स्वरूप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था निदेशक लक्ष्मी नारायण इन्दौरिया व संस्था प्रधान अनिल शर्मा व राजीव शर्मा ने रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर हरिराम चोपड़ा, पूनम माटोलिया, प्रमिला तंवर, दीपक शर्मा, किरण चोपड़ा, अंकिता कोकचा, चंद्रशेखर इन्दौरिया, अंकित शर्मा, नारायण स्वामी, अर्चना सोनी, विजय शर्मा, ज्योती चौमाल, आयशा, सोनिया, जुबेर, अन्नु दाधीच, सरिता, सुलोचना, सुमन, नीतू कँवर सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।