एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
चूरू। भारतीय जीवन बीमा निगम चूरू शाखा में बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक के एन व्यास का आगमन हुआ । इस अवसर पर एलआईसी के 20 जनवरी के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भागीदारी करने वाले विकास अधिकारियों, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार तथा अभिकर्ताओं और बीमा सखी को शाखा प्रबंधक अनिल कासनिया की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा श्एक पेड़ मां के नामश् अभियान के तहत शाखा परिसर में वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने नए प्लान श्नव जीवन का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री महेंद्र चौबे ,सुरेन्द्र बाकोलिया, किशन मीणा ,रविन्द्र नूनिया,अभिमन्यु वशिष्ठ तथा मुख्य जीवन बीमा सलाहकार में रामचंद्र राजोतिया, हरलाल सिंह पूनिया,दयानन्द सिंह, सुभाष चंद्र सैनी, हरीश गहनोलिया उपस्थित रहे