कुछ दिन पहले बारिश के बाद मकान गिरे थे उन परिवारजनों को, राजलदेसर युवा विकास समिति की प्रेरणा से
राजलदेसर । राजलदेसर के समाजसेवी भामाशाह छत्रसिंह बोथरा की ओर से बारिश के बाद कस्बे के अंदर तीन गरीब परिवार के व्यक्तियों के मकान गिर जाने के कारण उनकी हालत बहुत ही खराब थी उसी को ध्यान में रखते हुए राजलदेसर युवा विकास समिति की प्रेरणा से गुरुवार शाम को तीनों परिवार के व्यक्तियों को छत्रसिंह बोथरा ने एक-एक महीने की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई एवं भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही । बोथरा परिवार राजलदेसर कस्बे के अंदर लगातार सहयोग करते आ रहे हैं इससे पहले उन्होंने राजाणा मिट्टी प्रेमी सेवा समिति की ओर से 2000 कंबल एवं सीनियर सेकंडरी विद्यालय में प्याऊ का निर्माण इसके अलावा जरूरतमंद परिवार जनों को हर महीने उनके खाते के अंदर नगद राशि दी जा रही है युवा विकास समिति की प्रेरणा से 1000 कंबल वितरण श्री राजलदेसर गौशाला में कुंड का निर्माण विद्यालय में बच्चों को मिठाई वितरण करना आदि कार्य उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं । जिसको लेकर राजलदेसर युवा विकास समिति ने उनका आभार जताया तीनों परिवार के व्यक्तियों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के समय युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल मंत्री मदन दाधीच ,उपाध्यक्ष मुकेश श्रीमाल, शिवभगवान सोनी, अमित प्रजापत, ओम प्रकाश बामनिया, कालूराम तंवर, रामावतार पांडे ,शंकर लाल जाट आदि उपस्थित थे ।