बिसाऊ कस्बे में बाइक सवार युवक पर चार रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती बिसाऊ कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने है। गंभीर घायल युवक को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी के एएसआई सुरेश कुमार आपातकालीन वार्ड पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि बिसाऊ का 28 वर्षीय अकरम अपनी बाइक पर बाजार जा रहा था तभी गढ़ के पास असलम, हारून, उस्मान और समीर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अकरम किसी तरह बाइक को मौके पर छोड़कर वहां से भागा और अपनी जान बचाई। परिजनों ने बताया कि अकरम के पिता को मस्जिद का सेक्रेटरी बनाए जाने के बाद से ही असलम, उस्मान आदि उनसे रंजिश रखते हैं। उन्होंने बताया कि चाकू से हमला करने वाले चारों आरोपी उनके रिश्तेदार है। पहले असलम और उसके परिवार के लोग मस्जिद के सेक्रेटरी से लेकिन बाद में समाज के लोगों ने अकरम के पिता को मस्जिद का सेक्रेटरी बना दिया और असलम के पिता को हटा दिया इस बात को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है लेकिन आज अकरम पर जानलेवा हमला किया गया। बहरहाल घायल अकरम का चूरू के अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।