प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर भाजपा सरकार पर कड़ा हमला, लोहिया कॉलेज तक निकाली गई यात्रा और प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
चूरू। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई अब सड़कों पर उतर आई है। छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर जेएनयू जोधपुर से शुरू हुई छात्र चेतना यात्रा बुधवार को चूरू पहुंची। यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोहिया कॉलेज तक छात्र चेतना यात्रा निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। यात्रा में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर एनएसयूआई के राजस्थान विष्व विद्यालय के छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और यह चुनाव होंगे तभी छात्रों की आवाज सदन तक पहुंचेगी। महेंद्र चौधरी ने कहा कि जब तक छात्र अपने हक के लिए नहीं जागेगा, तब तक किसी का भला नहीं हो सकता। इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व महासचिव पुलकित चौधरी ने कहा कि सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाकर युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है। सोयल खान डीके ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार युवा विरोधी है। छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे तो महाविद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के मुद्दों को कौन उठाएगा। यात्रा के लोहिया कॉलेज पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अनिल भाकर, छात्र प्रतिनिधि अमन चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनिता कपूरिया, छात्र नेता सूफियान झारिया, छात्र नेता राहुल कुमार, मोहित खान, अनिल भाकर, राकेश कस्वां, राकेश सिरसली, रोहन वैष्णव, अनिल कस्वां, अमित मेहरा, नरेंद्र मेहरा, लतिफ खान, आदिल गौरी, सोयल खान, अजीत आचार्य, रहीम खान, कार्तिक स्वामी, चिराग, करणीदान चारणवासी, अजीत सिंह, अजय चौधरी, गोविंद शर्मा, देवेंद्र खीचड़, मोनू पंडित, कपिल, शिव, पवन फोगावट, कुलदीप, अक्षय, अमन पूनिया, मोनू राजगढ़, राहुल सैनी, भारती, कोमल, केसर, मुस्कान आदि उपस्थित थे।