भजन गायकों ने भजनों से मोहा मन, फूलों से सजा झूला और बाबा पुरूषोत्तम दास की रजत प्रतिमा से जुड़ी रेशम डोरी ने रचाया भक्ति का अद्भुत दृश्य
चिड़ावा।हिंडौला एकादशी के पावन पर्व पर श्री बिहारी जी मित्र मंडल द्वारा श्री बिहारी जी के मंदिर वृंदावन में झूलन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन के अंतर्गत रात्रि नौ बजे से विख्यात भजन गायकार सुरेश आर्य अलीपुर, दर्शाना बंसल हिसार, विजेता शर्मा एवं सत्यनारायण गोयल इत्यादि ने कान्हा और बाबा पुरूषोत्तम दास को भजनों से रिझाया। इस आयोजन में सर्वप्रथम राधे संग बिहारी जी को झूले में बैठाया झूले को भांति भांति के फूलों से सजाया गया एवं झूले को रेशम की डोरी से जोड़ कर बिहारी जी के आराध्य बाबा पुरूषोत्तम दास की रजत प्रतिमा से जोड़ा गया। इससे ऐसा आलौकिक आनंद उत्पन्न हुआ मानो बाबा अपने आराध्य को झुला झुला रहे हो। इस दृश्य को देख सभी भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन की समस्त रूपरेखा रोहित सुलतानिया के नेतृत्व में हितेश मुरारका, नीशू सुलतानिया, राधिका सुलतानिया, कृतिका तोदी, सुमंत्र अग्रवाल, वेदिका, पल्लवी सुलतानिया, राहुल तोदी, ज्योति गोयल, जिया गोयल, आशीष गोयल एवं दिया सुलतानिया द्वारा क्रियान्वित कर इस सफल आयोजन को मूर्त रूप दिया गया।