सरदारशहर। श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय में गुरुवार को “स्वर्ण गौरव सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी.कॉम. की छात्रा अवधेश कंवर राठौड़ एवं बी.ए. बी.एड. की छात्रा अन्नपूर्णा को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर माला पहनाकर, साफा बांधकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार पारीक ने बताया कि दोनों छात्राओं को विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्राओं की नियमितता और व्याख्याता गणों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संचालित पांच पाठ्यक्रमों में से दो में स्वर्ण पदक प्राप्त होना गौरव की बात है। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव व ट्रस्टी सुरेश मित्तल एवं ट्रस्टी किशन मित्तल ने छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में टॉपर छात्राओं, उनके अभिभावकों और स्टाफ ने विचार व्यक्त किए एवं हर्ष जताया। सभी ने वर्तमान छात्राओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य सुनील खत्री ने किया।