विकास कार्य ठप, मजदूर-मशीनें बेकार; टूटी सड़कों से आमजन परेशान, ठेकेदार बोले—सरकार की चुप्पी से आंदोलन होगा और उग्र
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के पीडब्लूडी ठेकेदारों ने निविदाओं का बहिष्कार व कार्य बंद कर 43वें दिन भी बुधवार को धरना जारी रहा। इस कारण जिले का विकास अवरुद्ध हो गया है व जिले में संवेदकों के कार्यों पर लगे मजदूर, मशीन, वाहन आदि का रोजगार भी बंद हो गया है। इस बरसात के कारण टूटी सड़कों पर चलने से आमजन परेशान है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। मजबूरन आंदोलन को उग्र करना होगा। धरनास्थल पर मोहरसिंह सोलाना, मोहनसिंह डोटासरा, सत्यनारायण खेड़ला, राजेश मंडीवाल, लालचंद यादव, अनिल झाझड़िया, दलबीरसिंह, इस्पाक अली खान, सुरेश रूनला, विरेन्द्र सिंह नैण, महेंद्रसिंह झाझड़िया, विजेंद्र लमोरिया, विकास कटेवा, रणवीरसिह धायल, शैलेंद्र मान, महेंद्रसिंह चाहर, छाजू सैनी आदि उपस्थित थे।