एसडीएम को सौंपा 16 सूत्रीय मांग पत्र, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों और बकाया डीपीसी की उठाई मांग

चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले मंगलवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और एसडीएम को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वा ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्यव्यापी आह्वान के तहत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण और बकाया पदोन्नति की मांग की गई। उन्होंने कहा कि वर्षों से तबादलों की प्रक्रिया रुकी हुई है, जिससे शिक्षकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मांग पत्र में अन्य मुद्दों में विद्यालय भवनों को प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना से हुई क्षति के लिए शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं करने वेतन विसंगतियों को दूर करने बकाया डीपीसी कराने 1990 से अब तक की भर्तियों के रीजॉइनिंग मामलों का समाधान करने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा करने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने और पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने की मांग शामिल है। इसके अलावा रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती, विद्यालयों के लिए उचित भवन और संसाधन उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई। कस्वा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो शिक्षक संघ उग्र आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होगा।













